14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : परामर्श समिति की बैठक में रेल यात्रियों को सुविधा सुनिश्चित कराने का दिया सुझाव

मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में परामर्शदात्री समिति की बैठक हुई.

बिस्फी. मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में परामर्शदात्री समिति की बैठक हुई. जिसमें मधुबनी, झंझारपुर व दरभंगा के रेल यात्रियों से संबंधित समस्या से अवगत कराते हुए निदान के लिए रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य विष्णुदेव सिंह यादव ने सुझाव दिए. वहं, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक अनन्या स्मृति की ओर से सदस्यों का स्वागत किया गया. बैठक में सदस्य विष्णुदेव सिंह यादव ने कहा कि तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद द्वारा वर्ष 2008-9 में रेल बजट के दौरान मधुबनी रेल स्टेशन से कमतौल तक कुल 30 किलोमीटर तक नई रेल लाइन सर्वे का प्रस्ताव पर अग्रिम कार्रवाई नहीं हो सका हैं. ऐसे में नई रेल लाइन सर्वे का कार्य शीघ्र शुरू कर पूरा किया जाए. मधुबनी व कमतौल स्टेशन स्थित यात्री सुविधा के मद्देनजर यात्री शेड की संख्या बढाने एवं गुमटी न 13 एवं 11 पर आरओबी के निर्माण के साथ ही कमतौल स्टेशन स्थित वर्षो से बंद पड़े शौचालय निर्माण एवं साफ सफाई की समुचित व्यवस्था की जाए. झंझारपुर स्टेशन स्थित यात्री सुविधा का घोर आभाव है. यहां पेयजल की सुविधा, यात्री प्रतीक्षालय बेहद जरूरी हैं. एक ही आरक्षित काउंटर होने से यात्रियों को अधिकाधिक समस्या होती हैं. इसके लिए काउंटर की संख्या बढ़ाने की जरूरत हैं. वहीं एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने हेतु आरओबी का निर्माण कराना आवश्यक हैं. रक्सौल से जोगबनी जाने वाली रेल का ठहराव कमतौल में किए जाने के साथ ही सप्ताह में चार दिन परिचालन किए जाने सहित जयनगर रेलवे स्टेशन को अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन बनाए जाने का सुझाव दिया. बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक आलोक झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. बैठक में सदस्य मदन राय एवं कृष्ण कुमार ने भी सुझाव दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel