मधवापुर. प्रखंड के साहरघाट स्थित एमजीएम सीनियर सेकेंड्री स्कूल के प्रांगण में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू व अन्य आगत अतिथियों ने मेडल व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया. बीडीओ ने कहा कि मेहनत ही सफलता की कुंजी है. बेहतर परिणाम के लिए समय सारिणी के अनुसार पढ़ाई अति आवश्यक है. उन्होंने छात्रों को मोबाइल से दूर रहने की नसीहत दी. कहा कि छात्र अपने लक्ष्य के अनुरूप पढ़ाई पर ध्यान दें. सफलता निश्चित है. एमजीएम सीनियर सेकेंड्री स्कूल के संचालक डॉ. विनोद कुमार ने परीक्षा में सफल रहे छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उसके बेहतर भविष्य की शुभकामना दी. मौके पर साहरघाट थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, पूर्व जिला परिषद अजय भगत, समाजसेवी मो.शब्बीर, सुरेंद्र कुमार यादव, राज किशोर यादव, सुरेश कामत, विद्यालय के सह संचालक अविनाश कुमार संचालिका कुमारी सज्ञान, प्राचार्या प्रियंका कुमारी, आलोक कुमार, हफीजुल इस्लाम, पंकज ठाकुर, अशोक कुमार सिंह, सोनू कुमार, सुलेश्वर सिंह सहित कई अभिभावक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है