मधुबनी. शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना सह जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम ने जिले के सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को पत्र भेजकर सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने मूल विद्यालय में योगदान दे चुके विशिष्ट शिक्षकों की उपस्थिति विवरणी शीघ्र भेजने का निर्देश दिया है. स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को भेजे गये पत्र में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा है कि विशिष्ट शिक्षकों को समय से वेतन भुगतान करने के लिए उनकी अनुपस्थिति विवरणी मिलना जरूरी है. डीपीओ ने प्रधानाध्यपकों को विशिष्ट शिक्षकों की अनुपस्थिति विवरणी के साथ दो प्रति में आयकर अनुसूची भी भेजने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है