फुलपरास. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति सदस्यों के अत्याचार रोकथाम एवं पीड़ित व्यक्ति को राहत पुनर्वास के लिए अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक एसडीएम अनीश कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों को एससी, एसटी अधिनियम से जुड़े मामले में आरोप पत्र शीघ्र समर्पित करने का निर्देश दिया. जिससे मामले के पीड़ित को सहयोग राशि का भुगतान की जा सके. बैठक में अनुमंडल क्षेत्र के अंधरामंठ थानाध्यक्ष को विशेष रूप से आरोप पत्र समर्पित करने का निर्देश दिया. बैठक में सदस्यों ने अनुमंडल क्षेत्र के 22 मामलों पर चर्चा की. बैठक में अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ललन कुमार, अमित कुमार, सदस्य चूल्हाई कामत, आनंद प्रसाद चौपाल, राजकुमार राजा, विकास मित्र संजीत राम सहित कई सदस्यों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

