मधुबनी
. जिले के विभिन्न इलाकों के राजकीय मध्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को अब गर्मी के दिनों में बिजली न होने पर कक्षा में पसीना नहीं बहाना पड़ेगा. पहले चरण में राज्य सरकार सभी मध्य स्कूलों में ब्रेडा के जरिए सोलर पैनल स्थापित करएगी. इसके लिए सर्वे का काम शुरु है. जिले में 600 राजकीय मध्य विद्यालय में सर्वे कार्य पूरा हो चुका है. जिले में 1 हजार से अधिक मध्य विद्यालय संचालित हो रहे हैं. इन विद्यालयों में हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं अध्यनरत हैं. गर्मी के दिनों में छात्र-छात्राओं को तब पसीना-पसीना होना पड़ता है जब बिजली नहीं आती. इस कारण से गर्मी के दिनों में स्कूलों में छात्र-छात्राओं को एक-एक पल बिताना मुश्किल होता है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा और राजकीय मध्य विद्यालयों के छात्रों को गर्मी की समस्या से निजात मिलेगी.पांच केबी क्षमता का लगेगा सोलर पैनल
मधुबनी में जल जीवन हरियाली योजना के तहत सभी मध्य विद्यालयों में ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर पावर प्लांट लगाया जाएगा. यह सोलर पैनल पांच केबी क्षमता का होगा. सोलर प्लांट लग जाने से सभी विद्यालय बिजली के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएंगे. विद्यालय इनवर्टर लगाकर बिजली का प्रयोग कर सकेंगे और कक्षाओं में लगे पंखे चल सकेंगे. अन्य बिजली के उपकरणों का भी प्रयोग किया जा सकेगा.कार्बन उत्सर्जन को शून्य करने का लक्ष्य
जिले के सभी पंचायतों में अब एक-एक उच्च माध्यमिक स्कूल भी स्थापित हो चुका है. पंचायतों में मध्य विद्यालयों को प्लस टू में उत्क्रमित भी किया गया है. इन सभी स्कूलों में भी सोलर पावर प्लांट लगेंगे. जल- जीवन- हरियाली मिशन के तहत मधुबनी में वन विभाग व मनरेगा से पौधे लगाये गये हैं. वर्ष 2030 तक कार्बन उत्सर्जन को नियंत्रित करने के साथ कार्बन उत्सर्जन को शून्य करने का लक्ष्य है.सौर ऊर्जा है एक बेहतरीन विकल्प
लगातार ईंधन की खपत बढ़ने और बिजली की मांग बढ़ने से अब सौर ऊर्जा की जरूरत भी बढ़ती जा रही है और यह एक बेहतरीन विकल्प के तौर पर सामने आ रही है. सोलर प्लेट से हमें ग्रीन एनर्जी प्राप्त होती है जिसका कोई दुष्परिणाम नहीं है. इससे हमारे पर्यावरण को भी कोई हानि नहीं पहुंचती. इस योजना के लागू होने के बाद स्कूली छात्रों में जहां जागरूकता आएगी वहीं देश के साथ ही प्रदेश की अर्थव्यवस्था में भी योगदान मिलेगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
ब्रेडा के जिला सहायक अभियंता रमण कुमार ने कहा कि मधुबनी के सभी सरकारी मध्य स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है. सभी सरकारी मध्य स्कूलों की छतों पर सोलर पावर प्लांट लगाने की दिशा में सर्व का काम शुरु हो गया है. जल जीवन हरियाली अभियान के तहत स्कूलों में सोलर पावर प्लांट लगेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

