मधुबनी. दिल्ली पब्लिक स्कूल बसुआरा में सीबीएसव की कक्षा 12 वीं तथा 10वीं के सभी बेहतर अंक प्राप्त कर गौरवान्वित करने वाले छात्रों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया. 12वीं के अक्षत अमृत 87.60 प्रथम स्थान, पारिजात पल्लव 87.40 द्वितीय स्थान, कुमारी आकृति 87 तृतीय स्थान, पुष्कर कुमार सिंह, आशीष कुमार, निगर नाजिया, अयाज अहमद, पीयूष राज, निधि सिंह, आशुतोष आनंद, अयान चौधरी, कृतिका कुमारी, कृष्णा, तथा कक्षा 10 वीं के मोहम्मद काशिफ कलीम 94.80 प्रथम स्थान, सुरुचि जायसवाल 93 द्वितीय स्थान, अन्वित रंजन 92 तृतीय स्थान, अभिनव सिंह 91.40, तौकी अहमद 90.80, श्वेता सुमन 90.60 नवनीत कुमार 90.20, आयुष कुमार, मोहम्मद जैद, रॉबिन कुमार साहू, दीपक कुमार ठाकुर, सिद्धार्थ कुमार मिश्रा, अभिषेक दास, दीपांकर कुमार आदि उपस्थित रहे. जिन्हें विद्यालय के प्रबंध निदेशक डी. एन. त्रिपाठी, प्रबंधक राजीव कुमार सिंह, प्रबंधक समिति सदस्य राहुल सिंह तथा प्रधानाध्यापक गणेश कुमार यादव ने सम्मानित किया. सभी छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी मौजूद रहे. समारोह का संचालन चंदन कुमार सिंह तथा मृत्युजंय कुमार ने किया. जिसमें देव कुमार यादव,सुरेश कुमार सिंह, सुभाष कुमार,अश्विनी कुमार,मनिका कुमारी, लक्ष्मी कुमारी , केशव झा , नसीम अहमद आदि उपस्थित रहे. डायरेक्टर राजीव कुमार सिंह ने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि ऐसे छात्र समाज के लिए प्रेरणा होते हैं. इन छात्रों की मेहनत, समर्पण और अनुशासन से हर छात्र को सीख लेनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है