मधवापुर. इस वर्ष मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों के सम्मान में प्रखंड के साहरघाट में एक कार्यक्रम आयोजित की गई. इस दौरान मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर दर्जनों छात्र व छात्राओं का हौसला अफजाई की गयी. मौके पर गुलाब विष्णु नर्सिंग महाविद्यालय के चेयरमैन रवींद्र प्रसाद सिंह ने उत्तीर्ण छात्रों को सफलता की बधा देकर कई टिप्स दिये. कार्यक्रम की अध्यक्षता अचेद्र व मंच संचालन का कैलाश यादव ने किया. इस दौरान समाजसेविका बिट्टू मिश्रा, निशांत शेखर, विजय मार्शल, दानिश इकबाल व अन्य ने कार्यक्रम को संबोधित किया. मौके पर सरोज राम, मो. मुबारक, राजेश राम, मो. शाहनबाज सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

