लखनौर /झंझारपुर. भैरवस्थान थाना क्षेत्र स्थित नवसृजित उच्च विद्यालय, विषहर महिनाथपुर में शनिवार को दोपहर बाद कबड्डी के दौरान बच्चों के आपसी विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि शिक्षा का मंदिर कुछ देर के लिए रणक्षेत्र बन गया. आरोप है कि विद्यालय के शिक्षक किसन कुमार ने कक्षा 9 की एक छात्रा की पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि पिटाई से छात्रा मैदान में ही बेहोश होने लगी. घटना की जानकारी मिलते ही अभिभावक व ग्रामीण आक्रोशित होकर विद्यालय पहुंच गए. इसके बाद हंगामा करने लगे. मौके पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि मुरारी झा ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया, लेकिन उनके जाने के बाद लोगों का गुस्सा फिर भड़क गया. आरोप है कि उग्र लोगों ने शिक्षक को घेर कर मारपीट की. स्थिति बिगड़ते देख मुखिया प्रतिनिधि ने एसडीएम को सूचना दी. एसडीएम के निर्देश पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विद्यालय पहुंच मामले की जांच की. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि शिक्षक ने शिकायत की है कि कुछ लोगों ने जबरन विद्यालय में घुसकर मारपीट की. उन्हें भैरवस्थान थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की सलाह दी गयी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

