झंझारपुर. अखिल भारतीय भारतीय विद्यार्थी परिषद् झंझारपुर के तत्वावधान में दो दिवसीय राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. ललित नारायण जनता महाविद्यालय झंझारपुर खेलो भारत के तहत कबड्डी, फुटबॉल एवं खो- खो प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. कबड्डी मे कुल आठ टीम, खो – खो मे आठ टीम, खो- खो गर्ल्स मे चार टीम और फुटबॉल मे चार टीम पूरे बिहार से खेलने आये हैं. बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम कुमार गौरव, प्रिंसिपल नारायण झा, संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल सीएमडी डॉ विजय रंजन, भाजपा के प्रदेश मंत्री सरोज झा, वरिष्ठ भाजपा नेता अमरनाथ प्रसाद, समाजसेवी राजीव कुमार शर्मा उर्फ बबलू शर्मा, पैन ग्लोबल हॉस्पिटल के डॉ अब्दुल, सुधा मधुबनी के प्रबंधक वैभव सिंह खेलो भारत के प्रांत सह संयोजक विष्णु विज्ञान, डॉ. उपेंद्र प्रसाद, डॉ सुजीत कुमार झा, वार्ड पार्षद राघवेंद्र सिंह, रौशन झा, प्रदीप ठाकुर, विभाग संयोजक रोहित झा, नगर कार्यवाह जिला संयोजक निखिल झा, जिला सह संयोजक निरंजन झा, सूर्य दीप प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नटवर झा, परमानंद झा, केतन राज, बेबी कुमारी, राम बाबू, पूर्णिया नगर विस्तारक कुणाल झा, राजनगर के नगर मंत्री सिद्धार्थ झा, कृष्यलय झा, रेफरी चंदन झा, वैभव झा, अमित कुमार सर अखिलेश कांत झा रिया दास, स्वाति, निशा, भावना, तन्नु, ज्योति, अंजलि, सिम्पी, स्मृति, दौली एवं अन्य लोग उपस्थित थे. खो खो का उद्घाटन नारियल फोर के डॉ विजय रंजन,कबड्डी का उद्घाटन नारियल फोर के अमरनाथ प्रसाद, फुटबॉल का उद्घाटन नारियल फोर के एसडीएम कुमार गौरव ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है