मधुबनी. बिहार कर्मचारी चयन आयोग की कार्यालय परिचारी की परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचार मुक्त हुई. शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी. प्रत्येक अभ्यर्थियों की फ्रिस्किंग कर परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करने दिया गया. जिला में 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की उपस्थिति काफी कम रही. 16 परीक्षा केंद्रों पर 11,188 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना था. जिनमें से सिर्फ 2529 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 8659 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. 22.6 प्रतिशत अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए. सदर एसडीओ अश्विनी कुमार ने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में कदाचारमुक्त संपन्न हुई. परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थिति काफी कम रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

