मधुबनी. नगर थाना क्षेत्र के कोतवाली चौक पर शनिवार को दो गुटों में हुई चाकूबाजी की घटना में तीन युवक घायल हो गए. दिन दहाड़े बीच कोतवाली चौक पर हुई चाकूबाजी व मारपीट में सकरी मधुबनी मुख्य पथ पर अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. दोनों तरफ ट्रैफिक जाम हो गया. देखते ही देखते पूरी घटना का वीडियो कई व्हाट्सएप ग्रुप पर आ गया. इस घटना में दोनों पक्ष के तीन युवक घायल हो गये. घायल युवकों में मो. सलाम, मो. मुस्तफा एवं मो. वसीम शामिल हैं. तीनों को आवश्यक चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजकर पुलिस अभिरक्षा में लेते हुए विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ सदर स्वयं पुलिस बल के साथ सदर अस्पताल पंहुचे. तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस हिरासत में थाना लाया गया. एसडीपीओ सदर अमित कुमार थाना पर आकर हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ कर बीच शहर में हुए दिन दहाड़े गुंडागर्दी करने वाले सभी आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने कहा है कि दिन के लगभग 1 बजे टाउन थाना को सूचना मिली कि कोतवाली चौक पर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हो रही है. सूचना मिलते ही टाउन थाना की पुलिस टीम व एसडीपीओ सदर घटनास्थल पर जाकर कार्रवाई की. दोनों पक्षों को विधिवत अभिरक्षा में लेते हुए अग्रेतर कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई है. जांच के क्रम में यह पाया गया कि विवाद लगभग दो हजार रुपये के लेनदेन के लिए हुआ. दोनों पक्ष आपस में चाचा-भतीजा हैं. प्रथम पक्ष से मो. सलाम, मो. इब्राहिम, मो. उमर, मो. अमी रमजा व द्वितीय पक्ष से मो. मुस्तफा उर्फ एलियन, मो. निजाम, मो. वसीम शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

