मधुबनी/लदनियां. जीविका एवं एसएसबी के बीच बैठक एसएसबी कैंप पिपराही में हुई. बैठक में एसएसबी द्वारा विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री जो बाजार से खरीद कर कैंप में जाता है उसे जीविका दीदियों से खरीदने का निर्णय लिया गया. एसएसबी इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार प्रखंड के पिपराही एवं योगिया गांव को एसएसबी द्वारा गोद लिया गया है. इन दोनों गांव के जीविका दीदियों से ही सभी प्रकार की खाद्य सामग्री खरीदा जाना है. जीविका दीदी अपने खेतों में उत्पादित चावल, आंटा, तेल, मसाला, आलू, प्याज, मौसमी सब्जियां, दूध, पनीर, अंडा, मांस, मछली, पापड़, अचार इत्यादि सामान जीविका दीदियों से खरीदा जाना है. यह सामान बेचने के लिए जीविका दीदियों को कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा. बल्कि जीविका दीदियां सभी सामानों को एक जगह एकत्रित करके रखेगी. वहीं पर एसएसबी की गाड़ी आएगी और सामान वजन करके ले जाएगी. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जीविका दीदियों को भुगतान उसी समय नगद में कर दिया जाएगा. यह सामान जीविका दीदियों से बाजार मूल्य पर खरीदा जाएगा. सामान की मात्रा अधिक होने पर भी एसएसबी द्वारा सभी सामानों को खरीद लिया जाएगा तथा उसे दूसरे कैंप में भेज दिया जाएगा. प्रखंड परियोजना प्रबंधक डॉ धनंजय कुमार ने बताया कि यह बहुत ही सराहनीय एवं अच्छी पहल है. इससे जीविका का आत्मविश्वास बढ़ेगा तथा दोनों के बीच संबंध और भी प्रगाढ़ होंगे. बैठक में जीविका की ओर से प्रखंड परियोजना प्रबंधक डॉ धनंजय कुमार के अलावे क्षेत्रीय समन्वयक जितेंद्र कुमार, सामुदायिक समन्वयक हरेराम रजक, बुक कीपर सुनील पंडित, जीविका मित्र सीमा देवी, अनुषी कुमारी यादव, नीलू देवी, बीना देवी, रेणु देवी, पिंकी देवी, राधा देवी, देवकी देवी, उषा कुमारी, शोभा देवी, मालती देवी, रेंपू देवी उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

