फुलपरास. वोटर अधिकार यात्रा के तहत आगामी 26 अगस्त को कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आगमन की तैयारी को लेकर एसपी योगेद्र कुमार ने रविवार को रूट चार्ट का निरीक्षण किया. एसपी ने रूट चार्ट के तहत आने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 27 के झुटकी, भुतहा, फुलपरास, खोपा का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. एसपी ने महागठबंधन के नेताओ से भी बात कर यातायात संबंधी जानकारी ली. एसपी के साथ एसडीओ अनीश कुमार, एडीपीओ अमित कुमार, थानाध्यक्ष पवन सिंह, नरहिया थानाध्यक्ष पुलिस चौधरी के अलावा राजद जिलाध्यक्ष वीर बहादुर राय,कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष एवं राजद नेता, मुख्य पार्षद अनिल कुमार मंडल, देवनारायण यादव, मिंटू सहजादा, डॉ. धनवीर यादव, उमेश यादव, चुल्हाई कामत, रणधीर सेन सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे. बता दे कि मंगलवार को वोटर अधिकार यात्रा के तहत देश में विपक्ष के नेता राहुल गांधी एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव मधुबनी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 भुतहा चौक पर कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. फुलपरास लोहिया चौक पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

