10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : आंगनबाड़ी केंद्र 163 पर हुआ सामाजिक अंकेक्षण

बाल विकास परियोजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण का आयोजन किया गया.

लखनौर/ झंझारपुर.

बाल विकास परियोजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण का आयोजन किया गया. इसी क्रम में बेलारही गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 163 पर सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम हुआ. अध्यक्षता वार्ड पार्षद सिंघेश्वर राय ने की. सामाजिक अंकेक्षण का उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन, सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन तथा लाभार्थियों तक सुविधाओं की वास्तविक पहुंच की समीक्षा करना रहा.

अंकेक्षण के दौरान आंगनबाड़ी विकास समिति की सहभागिता, सेविका द्वारा किए जा रहे गृह भ्रमण, केंद्र पर पूरक पोषाहार वितरण व्यवस्था की विस्तार से जांच की गई. कार्यक्रम में शून्य से 6 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण, वजन एवं ऊंचाई के आधार पर वृद्धि निगरानी, कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों की पहचान तथा उनके लिए किए जा रहे प्रयासों पर भी चर्चा की गई. इसके साथ ही पोषण ट्रैकर में दर्ज आंकड़ों की सत्यता, बच्चों की केंद्र पर नियमित उपस्थिति और पोषाहार वितरण के लिए अभिभावकों से फीडबैक भी लिया गया. वार्ड पार्षद ने कहा कि सामाजिक अंकेक्षण से योजनाओं में पारदर्शिता आती है और कमियों को चिन्हित कर उन्हें दूर करने में मदद मिलती है. मौके पर आंगनबाड़ी सेविका वीणा कुमारी, सहायिका रंजू देवी, विकास समिति सदस्य विनीता देवी, गीता देवी, मुनेश्वर यादव, उमेश नारायण ठाकुर, शीला देवी, योगेश्वर मंडल, दिनेश मंडल, देव तरनी देवी, लीला देवी, पिंकी देवी, इंदु देवी सहित कई लाभुक सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel