झंझारपुर . थाना पुलिस ने छापेमारी कर 44 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद की. यह कार्रवाई थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के निर्देश पर अदालपुर में गुप्त सूचना के आधार पर की गई. जिसमें नेपाली देसी शराब 44 बोतल जब्त की. तस्कर मुंशी सदाय को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार तस्कर के घर में छापेमारी की गई थी. जब्त शराब के साथ उसे भी गिरफ्तार किया गया. उत्पाद अधिनियम के धारा के साथ न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

