बासोपट्टी. भारत नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने जाली भारतीय व नेपाली मुद्रा सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई बासोपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा पर बीओपी जानकीनगर के पास की गयी है. सरिता गाछी के पास भारतीय सीमा के अंदर लगभग 20 मीटर की दूरी पर एसएसबी जवान ने बीते एक मार्च को शाम 5 बजे विशेष गश्ती अभियान के दौरान यह कार्रवाई की. जब्त सामान में जाली भारतीय मुद्रा 13 हजार 800, जाली नेपाली मुद्रा 6 हजार 500 सहित एक बाइक, मोबाइल फोन, चांदी जैसी दिखने वाली दो अंगूठी, कैसियो ब्रांड की कलाई घड़ी जब्त की. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान जयनगर थाना के मोहम्मद ताहिर के रूप में हुई. गिरफ्तार तस्कर व जब्त सामान को बासोपट्टी थाना पुलिस को सौंप दिया गया. मामले में कार्यवाहक कमांडेंट विवेक ओझा ने बताया कि यह कार्रवाई तस्करी व अवैध गतिविधियों के खिलाफ सशस्त्र सीमा बल की सतर्कता व प्रतिबद्धता को दर्शाती है. जाली मुद्रा की तस्करी देश की अर्थव्यवस्था व सुरक्षा के लिए एक खतरा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है