मधवापुर. इंडो नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं बटालियन एसएसबी के जवानों ने 95 किलो गांजा बरामद किया. यह कार्रवाई बीओपी मधवापुर, परसा व गंगौर की टीम ले की, सह कार्रवाई मधवापुर स्थित नर्मदेश्वर कुटी के नजदीक की गयी. इस टीम ने तीन बोरे में रखा 95 किलोग्राम गांजा बरामद किया. जिसे तस्करी कर भारतीय बाजार में ले जाने की तैयारी की जा रही थी. इस दौरान एक नेपाली नागरिक को मौके पर पकड़ा गया, जो कूरियर की भूमिका में था. ऑपरेशन के दौरान दो अन्य तस्कर नेपाल की ओर फरार हो गया. यह कार्रवाई एसएसबी एफ कम्पनी के स्थानीय स्रोत से प्राप्त इनपुट पर आधारित थी, जिसे विभिन्न इकाइयों के बीच त्वरित समन्वय के माध्यम से सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

