फुलपरास. थाना क्षेत्र के एनएच 27 खोपा चौक पर रविवार की देर शाम बोलेरो की ठोकर से एक अधेड़ चाय दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी पहचान थाना क्षेत्र के एकहारा निवासी 55 वर्षीय देवनारायण मंडल के रूप में हुई. जानकारी के मुताबिक, घायल मंडल खोपा चौक पर चाय दुकान करते है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रविवार की देर शाम लगभग सवा सात बजे वे दुकान बंद करके घर जा रहे थे. इसी दौरान सड़क क्रॉस करते समय तेज गति से पश्चिम की ओर से पूरब की ओर जा रही बोलेरो ने ठोकर मार दी. स्थानीय लोगों ने खोपा चौक पर निजी चिकित्सक से प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया. दुर्घटना की सूचना पर घटनास्थल पर लोगो की भारी भीड़ जमा हो गयी. घटना की जानकारी पर डायल 112 की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने घटना की पुष्टि कर कहा कि गंभीर हालात में दरभंगा रेफर किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

