मधवापुर. मिनी इंडोर स्टेडियम भवन में जिला सरपंच पंच संघ की स्थापना दिवस मनाने के लिए समारोह का आयोजन हुआ. उद्घाटन बेनीपट्टी के एसडीएम सारंग पणि पांडेय, एसडीपीओ अमित कुमार व संघ के पदाधिकारियों ने किया. इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने संघ की मजबूती पर बल देते हुए कई प्रस्तावों पर चर्चा की. जिसमें प्रमुख रूप से बिहार पंचायत राज अधिनियम की ग्राम कचहरी संचालन नियमावली की धाराओं का अनुपालन सुनिश्चित करना, ग्राम कचहरी वादों के नोटिस तामिला कराने के लिए चौकीदार की सेवा उपलब्ध कराने के लिए विभागीय आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करना, पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए ग्राम कचहरी के साथ समन्वय बैठक का आयोजन, ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों के लंबित भत्ता व निजी भवन में चल रहे कार्यालय के किराया राशि का भुगतान ससमय करना शामिल है. स्थापना दिवस समारोह में अमोद कुमार निराला, हरिमोहन प्रसाद यादव, मधवापुर के सरपंच बलराम कुमार झा, लाल मोहम्मद पमारी, सुजीत साह, जहांगीर हाशमी, रामानंद चौधरी, सुप्रिया सिंह, भोगेंद्र पासवान, सूर्य नारायण यादव, मदन कुमार मिश्र, रमा शंकर ठाकुर, बीरेंद्र प्रसाद यादव, उपेंद्र कुमार सिंह, चंद्रप्रभा कुमारी, बबली देवी सहित सरपंच पंच संघ के कई सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

