22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : नवगठित रोगी कल्याण समिति की हुई बैठक में कई प्रस्ताव पारित

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में बुधवार को प्रखंड स्तरीय नवगठित रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई.

बिस्फी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में बुधवार को प्रखंड स्तरीय नवगठित रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अब्दुल बासित ने की. मौके पर नवगठित रोगी कल्याण समिति के सभी सदस्यों से परिचय के साथ ही अस्पताल के बेहतर तरीके से संचालन व मरीजों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने, अस्पताल के मरम्मत, पानी की समस्या, बिजली की समस्या सहित कई विभिन्न बिंदुओं पर विशेष चर्चा की गई. मौके पर समिति के सदस्यों ने अस्पताल से संबंधित सभी आवश्यक सूचना सदस्यों को दिये जाने का अनुरोध किया. कहा कि सभी सदस्य समय-समय पर अस्पताल का निरीक्षण करें. अगर किसी प्रकार की खामियां दिखाई दे तो उसे प्रबंधन को जानकारी दें. भीषण गर्मी को देखते हुए ओपीडी पंजीयन काउंटर और मरीज के परिजनों द्वारा पर्ची काटने के लिए लाइन में खड़े होने वाले जगहो, अस्पताल की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने एवं बेहतर तरीके से अस्पताल संचालन करने और मरीजों के बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा. जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. पारित प्रस्ताव की अमल में लाने का आश्वासन अस्पताल प्रबंधन द्वारा दिया गया. मौके पर श्रीकांत यादव, बीएचएम राजेश झा, अकाउंटेंट करण कुमार, समिति सदस्य कृष्ण कुमार झा, अरुणा कुमारी, रेणु देवी सुनील पासवान, मनोज कुमार यादव, सहीत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel