मधुबनी.
जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सभी नगर निकायों के कार्यों एवं योजनाओं की समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक हुई. जिलाधिकारी ने नगर पंचायत एवं नगर परिषद में चल रही नल-जल योजना की समीक्षा कर कई निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने कि सभी योजनाओं को अविलंब क्रियाशील करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी छूटे हुए घरों को भी नल-जल योजना से आच्छादित करें, ताकि बैठक में इसकी अच्छी तरह से समीक्षा हो सके. डीएम ने जयनगर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी सभी नगर निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी वार्डो में नली-गली योजना को तेजी के साथ क्रियांवित कर ससमय पूर्ण करें. प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि हर हाल में प्रतिमाह प्रगति दिखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बैंक के साथ बैठक करें. सभी लंबित आवेदनों का निष्पादन करें. नगर निकायों में चल रही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पूरी सहजता के साथ आम जनता तक पहुंचे. समीक्षा के क्रम में शहरी भूमिहीन पात्र परिवारों के लिए नगर निकाय क्षेत्रों में मल्टी स्टोरी भवन निर्माण को लेकर उपस्थित सभी नगर निकायों के पदाधिकारियों को भूमि चिह्नित कर शीघ्र प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि नगर निकाय अधिक से अधिक सोख्ता निर्माण के साथ-साथ निजी मकानों में भी रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम को प्रोत्साहित करें.,ताकि अधिक से अधिक वर्षा जल संचयन किया जा सके. उन्होंने कहा कि पिछले गर्मी के मौसम में नगर निगम के कई वार्डो में जलस्तर काफी नीचे चला गया था. ऐसी स्थिति में हमे अधिक से अधिक वर्षा जल का संचयन करना ही होगा. जिलाधिकारी ने कहा कि नगर निकायों में चल रही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पूरी सहजता के साथ आम जनता तक पहुंचे इसे हर हाल में सुनिश्चित करें. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हर हाल में मासिक बैठक में सभी नगर निकायों के कार्यों में प्रगति देखनी चाहिए. बैठक में नगर आयुक्त नगर निगम मधुबनी अनिल चौधरी, डीपीआरओ परिमल कुमार सहित सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है