मधुबनी. सोमवार को मिल्लत शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसका का शीर्षक पर्यावणीय प्रदूषण आज की बहुत बड़ी समस्या पर था. उदघाटन मुख्य अतिथि बिहार विधान सभा सदस्य एवं मिल्लत शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के सचिव आसिफ अहमद ने किया. अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एनआर रवि ने किया. प्राचार्य अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रदूषण से होने वाले कु-प्रभाव से अवगत कराये. स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने पर जोर दिये. कार्यक्रम-समन्वयक डॉ सुमन कुमार झा के निर्देश में किया गया. सेमिनार में महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डॉ पीएन प्रभाकर, डॉ मिहिर कुमार पाठक, हेमंत कुमार झा, अरूण कुमार ठाकुर, रेणू कुमारी, कल्पना कुमारी, कंचन कुमारी, ””””संतोष कुमार झा, अजमल सुल्तान, मनोज कुमार लाल, अकरम हुसैन, अजीमं अंसारी, सुरेश कुमार राम, इरफान आजम, रवि नारायण, महेद्र नारायण चौधरी सहित सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं सभी सत्र के छात्रा-छात्राओं ने भाग लिया. मंच संचालन डॉ चंदन कुमारी ने किया. सेमिनार का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

