मधुबनी. भारतीय अनुसंधान परिषद के तत्वावधान में शिवलाल संगीत महाविद्यालय के सौजन्य से जेएमडीपीएल महिला कॉलेज में मिथिला के लोक कला विषय पर सेमिनार का आयोजन हुआ. इसका मुख्य विषय -छठ, सामा चकेबा, झिझिया, जट- जटिन, राजा सलहेश, दुलरा दयाल, शीत वसंत, नयना जोगिन, लोरिक, वारामासा एवं डोमकछ था. कॉलेज के सीनियर प्रोफेसर एवं राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. विनय कुमार दास के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत में मंचासीन अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर किया. इसके बाद आगत अतिथियों का सम्मान किया गया. इसके बाद संगीत महाविद्यालय के सचिव जटाधर पासवान ने बांसुरी वादन प्रस्तुत की. बच्चों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया गया. जिया, साक्षी कुमारी, प्रियंका कुमारी, राखी कुमारी, वर्षा कुमारी प्रभाती कामालिनी, श्रुति कुमारी, शिवानी कुमारी ने विभिन्न विधा पर अपनी प्रस्तुति दी. वहीं, लोक गायिका पूजा कुमारी ने छठ गीत पर अपनी प्रस्तुति दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. लाल बाबू साह, मुख्य अतिथि साहित्य अकादमी से पुरस्कृत डॉ. आर वशिष्ट व विशिष्ट वक्ता डॉ. निवेदिता कुमारी व डॉ. शिव कुमार पासवान रहे. इस अवसर पर डॉ. वशिष्ट ने विभिन्न क्षेत्रों की संस्कृति पर अपना व्याख्यान दिया. वहीं डॉ. शिव कुमार ने राजा सलहेश विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में पुलिस निरीक्षक रवींद्र राम ने मिथिला एवं भोजपुरी संस्कृति पर प्रकाश डाला, वहीं डॉ. विजय शंकर पासवान ने मिथिला की संस्कृति पर अपना विचार व्यक्त किया. मौके पर मणिशंकर माधव, संजय कुमार सिंह, शोभाकांत झा, मेघा कुमारी, संत कुमार, चंदन कुमार, ध्रुव कुमार चंद, नरेंद्र गुप्ता ने अपनी बात रखी. अंत में अध्यक्षीय भाषण के बाद जटाधर पासवान ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

