रहिका. बीआरसी भवन में बीपीएससी से टीआर-3 के तहत चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र, औपबंधिक पत्र दिया गया. पहली कक्षा से लेकर 12 वीं कक्षा तक करीब 274 शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण बीईओ प्रभाष पाठक ने किया. अवसर पर नवनियुक्त शिक्षक, शिक्षिकाओं को कहा कि आपको जिस उद्देश्य से विद्यालय में पदस्थापित किया गया है हमें आशा और विश्वास है कि आप विद्यालय के बच्चों को तनमन्यता के संग गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देंगे. मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय भूषण प्रसाद निराला ने कहा कि आपको विद्यालय मिल गया है. विद्यालय में योगदान दें और इसके साथ ही गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक माहौल स्थापित करें. कक्षा एक से पांच तक कुल 22 शिक्षक, छह से आठ में 52, नौ से 10 में 100, कक्षा 11 -12 में 100 शिक्षकों के बीच पत्र वितरण किया गया. शिक्षक प्रेम कुमार झा, राजीव कुमार, जयनाथ झा, सुजीत कुमार झा, ललित कुमार के आलावे अन्य शिक्षकों ने नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है