18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : किसानों को बीज उपचार व संतुलित उर्वरक के बारे में बताया

नगर पंचायत क्षेत्र के आजाद मैदान में मुख्य फसलों की वैज्ञानिक खेती द्वारा अनुसूचित जाति के किसानों के क्षमता विकास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

फुलपरास. नगर पंचायत क्षेत्र के आजाद मैदान में मुख्य फसलों की वैज्ञानिक खेती द्वारा अनुसूचित जाति के किसानों के क्षमता विकास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कृत्यनंद कुमार सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं, फसल लगाने से पहले बीज उपचार, संतुलित उर्वरक एवं कीट व्याधि प्रबंधन के बारे में जानकारी दी. प्रधान वैज्ञानिक डॉ रवि शंकर पान ने नई फसल सब्जी सोयाबीन की खेती के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम के समन्वयक प्रधान वैज्ञानिक डॉ वीरेद्र कुमार यादव ने बताया कि किसान अपने उपयोग के लिए धान, गेहूं दलहन, तेलहन की खेती करें. सब्जियों की खेती पर विशेष जोर दें. दिसंबर से मार्च माह में तरबूज, खरबूज, खीरा, ककड़ी तथा फरवरी से मई में सब्जी सोयाबीन, बोदी, फ्रेंच बीन, पेंसिल बीन, झींगनी, सतपुत्तियां, नेनुआ, टमाटर, बैंगन, मिर्च आदि की खेती वैज्ञानिक विधि से कर अपनी आय बढ़ा सकते हैं. जिसके लिए कार्यक्रम में खेती में ड्रोन का उपयोग का प्रदर्शन के साथ कई प्रगतिशील किसान आदि ने अपनी अपनी जानकारियां किसानों के बीच साझा किया. कार्यक्रम में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के वैज्ञानिक डॉ पी के सुंदरम, वैज्ञानिक डॉ पवन जीत, तकनीकी अधिकारी मनोज सिन्हा, पूर्व वैज्ञानिक यू डी सिंह, राकेश झा, बेनाम प्रसाद सहित पूर्व मुखिया हरि नारायण यादव, गजेंद्र यादव, राम लोचन यादव, शनिचर यादव, नागेश्वर यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel