बेनीपट्टी. डीएसपी कार्यालय प्रकोष्ठ में एसडीपीओ अमित कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों की बैठक हुई. जिसमें थानावार लंबित मामले के निबटारे व विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर चर्चा की गई. बैठक में अपराध नियंत्रण, लंबित मामलों के निबटारे में तेजी लाने, नियमित रूप से सघन वाहन जांच अभियान चलाने, शराब माफियाओं व शराब तस्करी मामले के फरार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजने, ससमय गश्ती निकालने, कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने, विधि व्यवस्था कायम रखने, क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने सहित आगामी विधानसभा चुनाव के तैयारी सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. इस दौरान एसडीपीओ ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए सभी थानाध्यक्ष तैयारियों में जुट जाएं. फरार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजना सुनिश्चित करें. सभी थानाध्यक्ष खुद सक्रिय रहकर पुलिस का मोनेटरिंग करें तो सकारात्मक परिणाम जरूर देखने को मिलेंगे. मौके पर सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा, बेनीपट्टी थानाध्यक्ष शिवशरण साह, बिस्फी एसएचओ अविनाश कुमार, हरलाखी एसएचओ अनूप कुमार, साहरघाट थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, खिरहर थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी, अरेर थानाध्यक्ष नेहा निधि, पतौना के राज किशोर पंडित, औंसी के विकास कुमार, मधवापुर के पंकज चौधरी व रीडर अरविंद कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है