11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : विधानसभा चुनाव के लिए एसडीएम ने की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक

बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को लेकर एडीएम शारंग पाणि पांडेय की अध्यक्षता में बेनीपट्टी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित स्टैंडिंग कमेटी की बैठक हुई.

बेनीपट्टी . बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को लेकर एडीएम शारंग पाणि पांडेय की अध्यक्षता में बेनीपट्टी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित स्टैंडिंग कमेटी की बैठक हुई. इस दौरान निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव स्वच्छ निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए सभी राजनैतिक दलों से सहयोग अपेक्षित है. सभी दल के लोग आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करेंगे. बिना अनुमति प्राप्त किये कोई भी व्यक्ति झंडा, बैनर, पोस्टर, एवं गाड़ी का उपयोग नहीं करेंगे. उन्होंने बताया गया कि नाम निर्देशन पत्र दिनांक 13 अक्टूबर से अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय प्रकोष्ठ में पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक प्राप्त किये जायेंगे. संवीक्षा 21 अक्टूबर को की जायेगी. उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि मतदान केंद्र तक जाने में अगर किसी प्रकार की समस्या अथवा कोई अन्य समस्या हो तो जानकारी उपलब्ध कराई जाए. बैठक में मौजूद सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने बताया कि उन्हें मतदाता सूची और संपूर्ण मतदान की अद्यतन तैयारी से किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही है. एसडीएम ने कहा कि बेनीपट्टी विधानसभा को तीन जोन और 37 सेक्टर में बांटा गया है. कुल 163 भवन में 374 मतदान केंद्र पर दिनांक 11 नवंबर को मतदान कराया जायेगा. उन्होंने सभी लोगों से यह भी आग्रह किया कि बेनीपट्टी विधानसभा में अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिये सभी लोग अधिकतम प्रयास करें. मौके पर बेनीपट्टी बीडीओ महेश्वर पंडित, कलुआही बीडीओ अपूर्वा रानी , सीओ मुकेश कुमार सिंह, प्रेम शंकर राय, जय सुंदर मिश्र, विजय कुमार यादव, श्याम पंडित एवं निर्वाचन मुख्य कोषांग के प्रतिनियुक्त शिक्षक ललित कुमार ठाकुर भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel