झंझारपुर . प्रखंड के बलनी मेहथ पंचायत स्थित जीवेश्वर नाथ महादेव मंदिर प्रांगण में लगा वट वृक्ष अचानक गिर गया. पेड़ के बगल में सड़क पर एक निजी स्कूली वाहन लगा था. पेड़ गिरते ही पेड़ की टहनी के नीचे पूरा वाहन दब गया. संयोग था कि वाहन में उस समय कोई बच्चे नहीं थे. घटना के समय एक स्थानीय ग्रामीण वहां बैठे हुए थे. उन्हें मामूली चोटे आई है. पेड़ शंकरपुर गांव में मंदिर परिसर में काफी पुराना है. विशाल वट बृक्ष के नीचे बट सावित्री पूजा करने एवं अन्य पूजा के लिए महिलाएं यहां पहुंचती थी. स्थानीय ग्रामीणों ने पेड़ की टहनी को हटाकर यातायात चालू करने का प्रयास शुरू कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

