Madhubani News :बेनीपट्टी. स्थानीय थाने की पुलिस की सक्रियता से बीते गुरुवार की देर रात में घने कुहासे के कारण सड़क के पास गहरे गड्ढे में गिरे बाइक पर सवार दो युवकों की जान बच गयी. गुरुवार की रात सीतामढ़ी जिले के रौशन कुमार और अभिषेक कुमार एक बाइक पर सवार होकर बर्थ डे पार्टी कर बेनीपट्टी की ओर लौट रहे थे. घने कुहासे के कारण सड़क पर कुछ दिख नहीं रहा था. इस कारण बाइक सवार पुल पर न जाकर नीचे चले गये और अनियंत्रित होकर एक झाड़ी में जा घुसे और फंस गये. जिस वजह से दोनों को चोटें भी आई है. सूचना जब बेनीपट्टी थानाध्यक्ष शिव शरण साह खुद थाना के एसआइ ममता कुमारी और एएसआइ संतोष कुमार सहित पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों फंसे हुए युवक को बाहर निकाला. झाड़ी में फंसी हुई बाइक भी निकाली और घायल को इलाज के लिये भेजवाया. गनीमत रही कि दोनों युवक महमदपुर के पुराने लोहा पुल से नहीं टकराये या बगल में रहे नदी में नही गिरे. नहीं तो घटना कुछ और भी हो सकती थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

