8.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : सदर अस्पताल ने रचा नया कीर्तिमान, जटिल हाइड्रो न्यूमोथोरैक्स ऑपरेशन में मिली सफलता

सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार के नेतृत्व में सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में गुरुवार को एक नया और उल्लेखनीय कीर्तिमान स्थापित किया.

मधुबनी. डीएम आनंद शर्मा के दिशा – निर्देशन व सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार के नेतृत्व में सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में गुरुवार को एक नया और उल्लेखनीय कीर्तिमान स्थापित किया. सदर अस्पताल के आइसीयू वार्ड में भर्ती मरीज बंशीधर हाइड्रो न्यूमोथोरैक्स सहित कई गंभीर रोगों से पीड़ित थे. उनकी छाती में हवा व पानी भर जाने के कारण स्थिति गंभीर हो गयी थी. इसे निकालना जीवनरक्षक दृष्टि से आवश्यक था. सदर अस्पताल के लिए यह एक बड़ी चुनौती थी. कारण इससे पूर्व इस प्रकार का जटिल ऑपरेशन कभी नहीं किया गया था. सिविल सर्जन डॉ हरेंद्र कुमार ने चिकित्सकों की टीम को निरंतर प्रोत्साहित किया. ऑपरेशन के लिए सभी आवश्यक सुविधा एवं संसाधनों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की. इसके परिणामस्वरूप गुरुवार की रात में विशेषज्ञ टीम के डॉ रामनिवास सिंह, डॉ एसके झा एवं डॉ कुणाल कौशल ने सफलतापूर्वक मरीज की छाती में चेस्ट ट्यूब डालकर ऑपरेशन किया. इससे छाती में भरा पानी एवं हवा सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया. वर्तमान में मरीज बंशीधर की स्थिति स्थिर है. वह स्वस्थ महसूस कर रहे हैं. इसके बाद उन्हें काफी राहत मिली है. बेसहारा मरीज होने के बाद भी बंशीधर आज आत्मविश्वास एवं खुशी के साथ अस्पताल प्रशासन और सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया. इस दौरान अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद, डॉ प्रभात, डॉ सीतांशु सहित सदर अस्पताल के सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी मरीज के लिए परिवार के सदस्य की तरह सहारा बने रहे. इस उपलब्धि पर डीएम आनंद शर्मा ने सिविल सर्जन एवं अस्पताल प्रशासन को बधाई दी है. उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी ने पदभार ग्रहण करने के बाद सदर अस्पताल में 6 बेड वाले आईसीयू को क्रियाशील कराया था. जो आज गरीब, बेसहारा एवं गंभीर मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है. सदर अस्पताल में ऑर्थोपेडिक मरीजों के लिए प्लेट लगाने तक की सर्जरी सफलतापूर्वक की जा रही है. हर्निया का भी नियमित एवं सफल उपचार हो रहा है. इसके अतिरिक्त प्रतिमाह लगभग 125 निःशुल्क सी-सेक्शन ऑपरेशन किए जा रहे हैं. साथ ही अस्पताल में कई प्रकार की आधुनिक जांच सुविधाएं भी उपलब्ध है. सदर अस्पताल की यह सफलता न केवल जिला स्वास्थ्य व्यवस्था की मजबूती को दर्शाती है, बल्कि आम जनता के लिए बेहतर, सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में स्थापित हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel