16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : न्याय को बनाए रखने व अधिकारों के रक्षा में अधिवक्ता कि भूमिका अहम : डीजे

जिला अधिवक्ता संघ परिसर में अधिवक्ताओं ने प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जंयती को अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया.

मधुबनी. जिला अधिवक्ता संघ परिसर में अधिवक्ताओं ने प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जंयती को अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया. उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनामिका टी, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय जय किशोर दूबे, संघ अध्यक्ष बासुदेव झा, महासचिव शिवनाथ चौधरी , वरीय अधिवक्ता ऋषिदेव सिंह व बिहार बार कॉसिल सदस्य दीनानाथ यादव ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. साथ सभी उपस्थित न्यायिक पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं ने देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ.राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर फुल अर्पित कर नमन किया. इस दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कही कि न्याय को बनाए रखने व अधिकारों की रक्षा करने में अधिवक्ताओं कि अहम भूमिका होती है. डॉ. राजेंद्र प्रसाद महान अधिवक्ता थे, लेकिन उनका भारतीय स्वतंत्रता संग्राम और संविधान निर्माण में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही है. उनके कठिन परिश्रम विनम्र स्वभाव व राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा. उन्होंने अधिवक्ताओं से उनके रास्ते पर चलने की सलाह दी. प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय ने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद देश के उन महामानवों में थे . जिन्होंने न्याय व्यवस्था की गरिमा बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनके जीवन से अधिवक्ताओं को उनके सत्य , निष्ठा व सेवा की प्रेरणा लेनी चाहिए. वहीं, एडीजे छह सह विशेष न्यायाधीश पॉक्सो निशांत प्रियदर्शी ने कहा कि उनकी जयंती मनाना तभी सार्थक होगा जब हम उन महापुरुषों के उच्च आदर्शों को आत्मसात कर अपने व्यवहारिक जीवन में उतारें. बैठक को बिहार बार काैंसिल सदस्य अधिवक्ता दीनानाथ यादव व ऋषिदेव सिंह ने संबोधित करते हुए अधिवक्ताओं की भूमिका दायित्व व न्यायिक व्यवस्था को सुदृढ बनाने पर अपना विचार किए . वहीं संघ के वरीय अधिवक्ता बिहार बार काँसिल सदस्य दीनानाथ यादव को उनके पचास वर्ष के वकालत पेशा से जुड़े रहने पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनामिका ही ने शाल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया .समारोह में डीएएसजे द्वितीय रचना राज, डीएएसजे चतुर्थ रश्मि प्रसाद डीएसजे सप्तम नीरज कुमार त्यागी, एसीजेएम प्रथम तेजकुमार प्रसाद, एसडीजेएम सचिन कुमार, अधिवक्ता धीरेंद्र कुमार मिश्रा, राकेश कुमार सिंह, नरेश भारती ,पुनम देवी ,अंजनी कुमार, कैलाश कुमार साह, प्रहलाद कुमार सहित दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन संघ सचिव शिवनाथ चौधरी व धन्यवाद ज्ञापन संघ अध्यक्ष बासुदेव झा ने किया .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel