खजौली. प्रखंड क्षेत्र के मकुनमा गांव में 15वीं वित्त आयोग योजना से सड़क पर मिट्टीकरण, खरंजाकरण एवं पीसीसी ढलाई कार्य जोरों पर. मुखिया जयप्रकाश मंडल ने बताया कि सरकारी सड़क रहते हुए भी इस रोड पर वर्षों से जंगल झाड़ी उग गयी थी. सड़क की साफ सफाई कर पीसीसी ढलाई करायी जा रहाीहै. सड़क का निर्माण होने पर ग्रामीणों को अपने घर तक चार पहिया वाहन ले जा सकेंगे. वहीं, मकुनमा निवासी डॉ जयनारायण झा ने बताया कि मुखिया जय प्रकाश मंडल की पहल पर सड़क निर्माण कराया जा रहा है. सड़क निर्माण होने से वार्ड सदस्य आदित्य झा, मकुनमा ग्रामीण जीवछ मंडल, सुनील मंडल, श्याम झा, अमोद झा, प्रकाश झा, संतोष मंडल, सुधीर झा, आनंद झा, छोटू सिंह ने खुशी व्यक्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

