अंधराठाढ़ी. प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं से सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. वहीं, कुछ सड़क निर्माण के 6 माह बाद ही सड़क टूटने लगी है. यह मामला ननौर पंचायत के अलपूरा गांव का है. यहां पिछले सितंबर माह में 15वीं वित्त आयोग योजना अंतर्गत 8 लाख 8 हजार 9 सौ रुपये की लागत से हरिशंकर राम के घर से विजय झा के घर तक पीसीसी ढलाई की गयी. स्थानीय लोगों ने कहा कि बीते सितंबर माह में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य किया गया था. सड़क निर्माण में घोर अनियमितता बरती गयी है. जिस कारण सड़क पहली बरसात में ही कई जगह टूटने लगी है. सड़क पर नंगे पैर चलना खतरे से खाली नहीं है. लोगों ने जांचकर दोषी कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है. ननौर पंचायत के मुखिया अनिता देवी ने कहा कि बरसात का समय था. आनन-फानन में सड़क निर्माण किया गया था. सड़क को रिपेयरिंग कराया जाएगा. बीपीआरओ रोहित विक्रांत ने कहा कि कर्मियों को जांच करने के लिए भेजा जा रहा है. एक सप्ताह में जांच कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है