बिस्फी . प्रखंड क्षेत्र के सभी 232 मतदान केंद्रों के बीएलओ द्वारा मतदाताओं के घर जाकर एन्यूमरेशन फॉर्म का वितरण किया जा रहा है. इसे लेकर पर्यवेक्षक सह सीडीपीओ सुशीला कुमारी ने बाल विकास कार्यालय में बीएलओ के साथ समीक्षात्मक बैठक की. सभी बीएलओ से कहा कि कोई योग्य मतदाता छुटे नहीं और हर मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जरूर जुड़वाएं. इसी संकल्प के साथ यह अभियान आयोग द्वारा शुरू की गई है. चुनाव आयोग मतदाता को मतदाता सूची में जोड़ने के लिए संकल्पित है. विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 को लेकर विस्तार से जानकारी दी. कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्य में सभी बीएलओ की भागीदारी महत्वपूर्ण है. घर-घर जाकर मतदाताओं को फॉर्म दें. फॉर्म भरवाकर दस्तावेजों के साथ हासिल भी करें. फार्म संग्रहण के लिए न्यूनतम तीन बार निर्वाचक के घर-घर जाएंगे. निर्वाचक के घर-घर जाने के क्रम में घर पर स्टीकर चिपाकर स्टीकर पर जाने का विवरण अंकित करेंगे. मतदाताओं से संग्रह फॉर्म एवं दस्तावेज बीएलओ एप के जरिए अपलोड करेंगे और अपना जांच प्रतिवेदन अंकित करें. मौके पर राकेश कुमार सहित कई बीएलओ उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है