मधुबनी. यदुनाथ सार्वजनिक पुस्तकालय, लालगंज पैटघाट अपने स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया. अध्यक्षता मैथिली साहित्य के सुप्रतिष्ठित साहित्यकार डॉ. जगदीश मिश्र ने की. कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष व पुस्तकालयाध्यक्ष प्रो. अशर्फी कामति ने किया. इस अवसर पर डॉ. अरविंद कुमार सिंह झा लिखित समीक्षाश्री पुस्तक का विमोचन किया गया. जिसका विस्तृत विवेचन-विश्लेषण विशिष्ट वक्ता के रूप में महाराज लक्ष्मीश्वर सिंह महाविद्यालय सरिसब पाही के मैथिली विभागाध्यक्षा डॉ. अजीत मिश्र ने किया. आलोचना, कथा, उपन्यास, नाटक, काव्य, महाकाव्य,अनुवाद सहित 11 विधा के 30 पुस्तक का समीक्षात्मक आलेख ””””समीक्षाश्री”””” में सन्निहित है. कार्यक्रम को संबोधित करते विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि साहित्य प्रेमी के लिए गर्व का विषय है कि यदुनाथ सार्वजनिक पुस्तकालय निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है. कार्यक्रम में डॉ. केदारनाथ झा, काशीनाथ झा ””””किरण””””, शैलेंद्र आनंद, डॉ. रमेश झा, डॉ. विनोदानंद झा, डा. अनुराग मिश्र, डॉ. कैलाश नाथ मिश्र उपस्थित थे. मंच संचालन अमल कुमार झा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

