मधुबनी/ कलुआही. जुड़ शीतल पर्व के अवसर पर कलुआही एवं राजनगर थाना क्षेत्र के डोकहर एवं शिवीपट्टी के बीच रौआहा बांध पर सदियों से चली आ रही परंपरागत पत्थरबाजी एवं खदेरा खदेरी का खेल मंगलवार को भी जारी रहा. जुड़शीतल पर्व के अवसर पर प्रत्येक वर्ष कलुआही, राजनगर, रहीका थाना क्षेत्र के मध्य डोकहर,सीबी पट्टी एवं नाजिरपुर के मध्य में सदियों से चली आ रही पत्थरबाजी व खदेरा – खदेरी जमकर दोनों तरफ से हुई. जिसमें दोनों तरफ से दर्जनों लोग घायल होने की सूचना है. एक तरफ से सिबिपट्टी, बेलहवार, अंडी पट्टी एवं दूसरे तरफ से डोकहर, नाजीरपुर, बेलाही एवं बहरबन का लोग रहते हैं. इसको रोकने के लिए कलुआही के थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार, राजनगर एवं रहिका सीओ एवं बीडीओ के नेतृत्व में कलुआही राजनगर रहिका एवं बाबूबरही की पुलिस कैंप कर रही थी, लेकिन जुड़ शीतल पर्व का परवान लोगों पर ऐसा चढ़ा के सारा पुलिस प्रशासन का तंत्र फेल हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

