मधुबनी. यूनाइटेड फोरम का बैंक कर्मियों की रिटायर यूनियन की बैठक रविवार को अवधेश प्रसाद की अध्यक्षता में की हुई. बैठक के बाद लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन के सचिन रामाशंकर प्रसाद ने कहा कि बैंकों में पेंशन अपडेशन नहीं हो रहा है. लगभग 30 सालों से बैंक कर्मियों के पेंशन में वृद्धि नहीं हो रही है. जिससे बैंक कर्मियों में काफी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि पेंशन अपडेशन नहीं हुआ तो सड़क पर उतरेंगे और धरना प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा आरबीआई में पेंशन वृद्धि हो गई है. राज्य कर्मियों की पेंशन की वृद्धि 10 सालों में हो जाती है. लेकिन बैंक में अभी तक पेंशन वृद्धि नहीं हुई है. जबकि पेंशन फंड की कोई कमी नहीं है. पेंशन फंड में लगभग 3 लाख करोड़ से भी अधिक राशि जमा है. लेकिन सरकार पेंशन में वृद्धि नहीं कर रही है. जिससे रिटायर्ड कर्मचारियों में काफी आक्रोश है. साथ ही उन्होंने कहा कि 21 नवंबर को 29 श्रम कानून को हटाकर चार श्रमिक कर्म कानून को केंद्र सरकार द्वारा लागू कर दिया गया है. जिससे श्रमिकों के अधिकार का हनन होता है. जिससे श्रमिकों के अस्तित्व पर खतरा है. उन्होंने कहा सार्वजनिक क्षेत्र के जो 12 बैंक है उन्हें विलय कर तीन बैंकों में परिवर्तित किया जाएगा. यूनियन के अध्यक्ष अवधेश प्रसाद ने कहा अगर पेंशन अपडेशन की मांग नहीं मानी गई तो आंदोलन और तेज होगा. बैठक में किशोर कुमार, सुधीर कुमार, नायक प्रसाद सिंह, शैलेंद्र नारायण सिंह, रंजीत कुमार, नरेंद्र श्रीवास्तव, अमर कुमार भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

