लखनौर. दीप संकुल संसाधन केंद्र प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय, लखनौर में आयोजित मशाल कार्यक्रम के दौरान शनिवार को उत्पन्न हंगामे ने शैक्षणिक वातावरण को अशांत कर दिया. इस मामले में विद्यालय के एक शिक्षक पर गंभीर आरोप लगने के बाद अब यह विवाद जिला शिक्षा पदाधिकारी तक पहुंच गया है. प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार सिंह ने इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को एक लिखित शिकायत आवेदन दिया है. जिसमें शिक्षक अभय शंकर के व्यवहार को अनुशासनहीन बताया है. बीइओ महेश प्रसाद स्वयं शनिवार को विद्यालय निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. उन्होंने निरीक्षण कार्य पूरा किए बिना लौट गये. कहा कि शिक्षक अभय शंकर का आचरण अमर्यादित एवं अशोभनीय रहा. जो शैक्षणिक वातावरण के प्रतिकूल है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने पूरे मामले की रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेज दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

