13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : अपात्र लाभुकों का नाम सूची से हटाएं : जिलाधिकारी

समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी आनंद शर्मा की अध्यक्षता में सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों की बैठक हुई.

मधुबनी.

समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी आनंद शर्मा की अध्यक्षता में सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस दौरान उन्होंने विभिन्न विषयों की समीक्षा कर दिशा-निर्देश दिया.

लाभुक सत्यापन एवं पोषण योजनाओं पर बल देते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि एफआरएस के माध्यम से प्रदत्त टीएचआर एवं पोषाहार का लाभ केवल उन्हीं लाभुकों को दिया जाए जिन्होंने ई-केवाईसी के माध्यम से सेविकाओं से सत्यापन करा लिया है. जिन लाभुकों का सत्यापन अभी तक नहीं हुआ है उन्हें एक सितंबर तक अनिवार्य रूप से सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही स्पष्ट किया गया कि अपात्र लाभुकों का नाम सूची से हटाया जाए.

शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए ठोस पहल

करने का भी निर्देश दिया. बैठक में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए विशेष व्हाट्सअप ग्रूप बनाने का निर्देश दिया गया. इसके माध्यम से सीडीपीओ,एमओआईसी , जिला प्रोग्राम पदाधिकारी व सिविल सर्जन की देखरेख में प्रविष्टियों की निगरानी की जाएगी. इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सेविका, आशा, एएनएम, विकास मित्र मिलकर टीकाकरण स्थल पर आवश्यक प्रविष्टि एक साथ दर्ज करें. पोषण ट्रैकर एप पर सबसे निचले पायदान पर प्रदर्शन करने वाली महिला पर्यवेक्षकों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई. एप पर बंद पाए गए आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए संबंधित महिला पर्यवेक्षकों से स्पष्टीकरण लेने का आदेश दिया गया. बैठक में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की खराब प्रविष्टियों पर डीएम ने नाराजगी प्रकट की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel