17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : लक्ष्य के अनुरूप राशन दुकानों का नियमित रूप निरीक्षण करें अधिकारी

समाहरणालय सभाकक्ष में गुरुवार को जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक हुई.

मधुबनी. समाहरणालय सभाकक्ष में गुरुवार को जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक हुई. अपर समाहर्ता आपदा संतोष कुमार ने समीक्षा के क्रम में एजेंडावार समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने उपस्थित सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि खाद्यान्न वितरण प्रक्रिया का गंभीरतापूर्वक पूरी पारदर्शिता के साथ पर्यवेक्षण कर वितरण की गति में तेजी लाएं. उन्होंने कहा कि सभी पात्र लाभुकों को पूरी पारदर्शिता एवं सहजता के साथ समय खाद्यान्न उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने नया राशन कार्ड निर्गत की समीक्षा के क्रम में सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को समय सीमा के अंदर निष्पादन के लिए निर्देश दिया. उन्होंने राशन दुकानों का नियमित रूप निरीक्षण करने का निर्देश देते हुए कहा कि निरीक्षण की सिर्फ खानापूर्ति से काम नहीं चलेगा, निरीक्षण के सकरात्मक परिणाम भी दिखना चाहिए. सभी पदाधिकारियों को हर हाल में निर्धारित की गई संख्या में लक्ष्य के अनुरूप राशन दुकानों का निरीक्षण करेंगें. अपर समाहर्ता आपदा ने उपस्थित सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वह भी अपने निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध ससमय राशन दुकानों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराएंगे. उन्होंने निर्देश दिया कि साप्ताहिक जांच के क्रम में पंचायतों में पहुंचकर जन वितरण दुकानों द्वारा राशन वितरण का ग्रामीणों से फीडबैक भी लें. सभी अनुमंडल, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर अनुश्रवण, सतर्कता एवं निगरानी समिति की नियमित रूप से बैठक करने के निर्देश दिए. उन्होंने प्रखंड स्तर की कम बैठक को लेकर असंतोष व्यक्त करते हुए अविलंब निर्धारित संख्या में ससमय बैठक कराने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त खाद्यान्न उठाव एवं वितरण, ऑफलाइन राशन कार्ड, राशन कार्ड टाइमलाइन प्रतिवेदन आरटीपीएस ऑनलाइन राशन कार्ड, आधार सीडिंग से संबंधित प्रतिवेदन, प्रवासी मजदूर से संबंधित प्रतिवेदन, किए गए निरीक्षण कार्य से संबंधित प्रतिवेदन, आपूर्ति कार्यालय से संबंधित न्यायालय वाद, विभिन्न जनता दरबार से संबंधित प्रतिवेदन, सीपीग्राम, मानवाधिकार, लोक सूचना, लोक शिकायत,लोकायुक्त से संबंधित प्रतिवेदन एवं सेवांत लाभ से संबंधित विषयों पर समीक्षा कर कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया.ओवरऑल प्रदर्शन के आधार पर खराब प्रदर्शन वाले प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों यथा-पंडौल, घोघरडीहा, लौकही को खराब प्रदर्शन के कारण चेतावनी देते हुए राशन कार्ड बनाने तथा राशन कार्ड के ई-केवाईसी के लक्ष्य को माह के अंत तक प्राप्त करने का निदेश दिया. बैठक मे जिला आपूर्ति पदाधिकारी, कुमार दीपक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर चंदन कुमार झा, अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर, अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी अनुमंडल पदाधिकारी झंझारपुर कुमार गौरव, अनुमंडल पदाधिकारी फुलपरास जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम सहित जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel