मधुबनी.
जिला क्रिकेट संघ के कार्यकारिणी की बैठक में सदस्यों ने सत्र 2025 – 26 में आयोजित होने वाली जिला क्रिकेट लीग के लिये निबंधित क्लब को समय तय कर दिया है. 25 अक्टूबर से 14 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी. इस बार भी जिला लीग दो समूहों में कराने का निर्णय लिया गया. जिससे खिलाड़ियों को ज्यादा मैच खेलने और अपनी प्रतिभा दिखाने का ज्यादा मौका मिलेगा. लीग की शुरुआत दिसंबर में करवाने का निर्णय हुआ जिस पर सबकी सहमति बनी. सहमति उपरांत लीग 7 दिसंबर 2025 से जिले के दो मैदानों पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया.अंपायर के लिए भी रजिस्ट्रेशन
जिला में जो भी व्यक्ति अंपायर के रूप में अपना भविष्य बनाने की सोच रहे हैं वो लोग भी जिला संघ से फॉर्म ले के 25 से 14 नवंबर तक फॉर्म भर के जमा कर देंगे. निर्णायक वाले फॉर्म के साथ आधार कार्ड और शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र संलग्न करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

