मधुबनी.
कुंभ मेला जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हो रही है. लगातार भीड़ बड़ता ही जा रहा है. आलम यह है कि जयनगर से खुलने वाली स्वतंत्रता सेनानी का जेनरल सहित सभी बोगी जयनगर में भी यात्रियों से भर जाता है. जयनगर से मिली जानकारी के अनुसार, जयनगर में वाशिंग पिट में ही लोग ट्रेन में सीट पर बैठ जाते हैं. पूरा ट्रेन फूल हो जाता है. स्थिति यह है कि जयनगर में ही रेलवे अधिकारियों द्वारा मधुबनी को सूचना दे दिया जाता है कि ट्रेन फुल हो गयी है. जिसके बाद मधुबनी में चढ़ने वाले यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने तक का अवसर नहीं मिलता. जयनगर में कंपार्टमेंट का गेट बंद कर दिया जाता है. जिस कारण मधुबनी, सकरी सहित अन्य स्टेशनों पर आरक्षित टिकट यात्री भी यात्रा करने से वंचित रह जाते हैं. लगातार हो रहे इस अफरा तफरी को देखते हुए रेलवे प्रशासन एवं नगर थाना के जवान रविवार को यात्रियों को चढ़ाने के लिये पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद यात्रियों को ट्रेन में चढ़ाने में सफल रहे. कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालनरेल प्रशासन की ओर से सुविधा एवं सुगम यात्रा के विशेष उपाय किए गए हैं. इस क्रम में कुंभ मेला के लिए रविवार को शाम 4 बजे स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से पहले जयनगर से झूंसी के लिए एक अनारक्षित कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया गया. जो मधुबनी, सकरी, दरभंगा, हायाघाट, किसनपुर, समस्तीपुर होते हुए मुजफ्फरपुर, छपरा ग्रामीण के रास्ते झूसी तक जाएगी. यह परिचालन- एक तरफा है. इधर मधुबनी स्टेशन पर रविवार को रेलवे सुरक्षा बल, जीआरपी, चेकिंग स्टाफ एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा यात्रियों को सुरक्षित रूप से ट्रेन में सवार होने में सहायता प्रदान की गई. इस दौरान स्टेशनों पर लगातार उद्घोषणा कर यात्रियों को उचित जानकारी दी जाती रही.झुसी के लिए यात्रियों को नहीं दी जा रही टिकट :वाणिज्य अधीक्षक लखन राय ने कहा कि यात्रियों टिकट लेने से पहले अत्यधिक भीड के कारण टिकट नहीं लेने की बात कही जाती है. इसके बाद भी जिद पर अड़े यात्रियों को टिकट दी जाती है. काउंटर से मिली जानकारी के अनुसार सोच समझकर ही टिकट दिया जाता है. इसके बाद भी प्रतिदिन लगभग 200-300 से अधिक यात्रियों को टिकट नहीं दिया जाता है. वही ट्रेन में नहीं चढ़ने के कारण दर्जनों यात्रियों द्वारा प्रतिदिन टिकट वापसी भी की जाती है.
10 फरवरी की घटना की विभागीय जांच जारी :
10 फरवरी को जयनगर नयी दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस में अप्रत्याशित भीड़ के कारण यात्रियों ने तोड़फोड़ कर दी थी. मामले में रेलवे ने विभागीय जांच शुरू कर दी. अव्यवस्था फैलाने एवं तोड़फोड़ करने वाले 4 व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें रेलवे सुरक्षा बल, समस्तीपुर से गिरफ्तार किया गया. 10 फरवरी को मधुबनी, दरभंगा एवं समस्तीपुर में इस ट्रेन में तोड़फोड़ की गयी थी. स्टेशन पर नगर थानाध्यक्ष सतेंद्र कुमार, जीआरपी एसएचओ वीणा देवी, जीआरपी एसआइ महेंद्र मंडल, 112 के एस आइ मनोज कुमार, एडिशनल एसएचओ मनोज कुमार, आरपीएफ एएसआइ जगत नारायण, नगर थाना के एएसआई शिवजी यादव, महिला एसआई लक्ष्मी कुमारी, सहित पैंथर मोबाइल के दर्जनों की संख्या में जवान मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है