मधुबनी. श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय की ओर से जिला परिषद कार्यालय परिसर में 24 व 27 नवंबर को जॉब कैंप लगेगा. 24 नवंबर को शिवशक्ति एग्रो लिमिटेड कंपनी की ओर से 25 पदों पर सेल्स एक्सक्यूटिव के पद पर साक्षात्कार लेकर बहाली की जाएगी. इसके लिए बेरोजगार युवक को 12वीं या 12वीं पास होना जरूरी है. अभ्यर्थियों की उम्र 19 से 40 वर्ष निर्धारित है. चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 10 से 14 हजार रुपये दिए जायेंगे. इसके अलावा अन्य सभी सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी. वहीं, 27 नवंबर को जॉब कैंप में इलिट फुड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से 150 ट्रेनी पैकिंग के खाली पदों पर साक्षात्कार के जरिये बहाली होगी. इसके लिए बेरोजगार युवक को 12वीं पास होना जरूरी है. उम्र 18-38 वर्ष निर्धारित है. चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 16 से 18 हजार रुपये दिए जायेंगे. साथ ही अन्य सभी सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी. नियोजन कैंप में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का एनसीएस पोर्टल पर निबंधन जरूरी है. अभ्यर्थी को सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र की छायाप्रति व बायोडाटा लाना जरूरी है. यह जानकारी जिला नियोजन कार्यालय प्रधान लिपिक ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

