झंझारपुर . सूरत शहर में रहने वाली एक युवती इंद्र पूजा में आकर एक युवक को अपना पति कह हंगामा करने लगी. सूचना पर झंझारपुर थाना पहुंची पुलिस ने दोनों को थाना पर लाया. दोनों के परिजन को बुलाया गया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि युवती लखनौर थाना के भेलवा टोल की है. जबकि युवक दरभंगा जिला के सकतपुर थाना के राजाखड़वार गांव का निवासी अभय यादव है. दोनों को पुलिस अभिरक्षा में थाना पर समाचार प्रेषण तक रखा गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती अपने माता पिता के साथ सूरत में रहती है. अपने गांव आने पर उसका युवक से संपर्क हुआ था. बाद में युवक भी सूरत चला गया और युवती के अनुसार शादी भी रचा ली. थानाध्यक्ष ने कहा कि दोनों के अभिभावक को बुलाया गया है. अभिभावक आपस में बात कर मामले का निष्पादन करते हैं तो ठीक है, नहीं तो जैसा आवेदन आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

