मधुबनी . संदीप यूनिवर्सिटी के ज्ञान संघ के सदस्यों द्वारा विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर आस-पास के ग्रामीण इलाकों में साक्षरता जागरुकता रैली निकाली गयी. इसके लिए निदेशक डा. अभिषेक ठाकुर और छात्र परिषद के महासचिव अंशु कुमार के दिशा निर्देशन में सफल आयोजन किया गया. वर्ष 2025 का विषय ’’ डिजिटल युग में साक्षरता को बढ़ावा देना’’रहा. इस रैली में भाग लेने वालों में छात्र परिषद के साथ-साथ विश्वविद्यालय के छात्र -छात्रों ने भी पूरी जिम्मेदारी निभायी. साथ ही पोस्टर और स्लोगन भी बनाए गए. रैली के दौरान उपस्थित छात्रों ने पढ़ेंगे. पढ़ाएंगे, राष्ट्र को आगे बढ़ाएंगे जैसे कई नारे लगाये. वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान युग डिजिटल युग है. यह हमें निश्चय ही कई मायनों में काफी सहयोग उपलब्ध करा रहा है. पहले हमे अपने किसी जिज्ञासा (शिक्षा) को पूरा करने के लिये उस विषय के एक्सपर्ट से सलाह लेना पड़ता था. कई बार समय से यह सलाह मिल जाता था कई बार नहीं मिल पाता. पर अब डिजिटल युग में पलक झपकते ही हमें हर प्रकार का ज्ञान, जानकारी उपलब्ध हो जाता है. हम अपने आप को इस माध्यम से काफी अधिक जानकारी हासिल कर लेते हैँ. इनमें विवेक कुमार , दिव्य दर्शन, साकेत कुमार,अनु कुमारी , प्रियंका , आदित्य , श्वेता रानी , रोहित कुमार संग और भी छात्र शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

