10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : नगर पंचायत के वार्ड 15 में एक दर्जन घरों में घुसा बारिश का पानी, लोगों की बढ़ी परेशानी

बीते दो दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश से बेनीपट्टी नगर पंचायत की स्थिति बद से बदतर हो गई है.

बेनीपट्टी. बीते दो दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश से बेनीपट्टी नगर पंचायत की स्थिति बद से बदतर हो गई है. एसएच-52 मुख्य सड़क सहित अधिकांश ग्रामीण सड़कों पर जलजमाव हो चुका है. जिसके कारण आमजनों और राहगीरों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, दूसरी ओर नगर पंचायत के कुछ वार्डों में घरों में बारिश का पानी घुस गया है. जिसके कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. मिली जानकारी के अनुसार बेनीपट्टी नगर पंचायत के वार्ड 15 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप स्थित करीब एक दर्जन घरों में बारिश का पानी प्रवेश कर गया है. जिस वजह से वहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के पानी का आलम यह है कि केवल बरामदे पर ही नहीं बल्कि लोगों के बेडरूम व किचेन सहित सभी कमरों में पानी प्रवेश कर गया है. जिसके कारण लोगों को खाना बनाने में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय ग्रामीण छोटे साह, राकेश झा, महेश पंडित, चुनु पंडित, नथुनी पंडित, अशोक पंडित, मदन झा, डोमा राम व सुरेश साह सहित अन्य लोगों ने बताया कि सड़क से लेकर हर जगह बारिश का पानी ही पानी जमा है. यहां तक की हॉस्पिटल का पानी भी इधर ही आकर जमा हो जा रहा है. जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. नगर पंचायत प्रशासन को बार-बार सूचना देने के बावजूद जल निकासी की कोई पहल नही हो रही है. लोग त्राहिमाम कर रहे हैं और अधिकारी इस समस्या के निदान के लिए गंभीर नही दिख रहे हैं. लोगों ने यह भी बताया कि आवागमन के लिये सड़क भी नही है. छोटे-छोटे बच्चें हैं और घर में पानी रहने के कारण विषेले जीवों के प्रवेश करने की आशंका से ग्रसित होकर रतजग्गा कर रात बिताने की नौबत आन पड़ी है. कई बार मुख्य पार्षद व स्थानीय वार्ड पार्षद को अवगत कराया जा चुका है. लेकिन ऐसा लग रहा है मानों समस्या से इन सभी जनप्रतिनिधियों को कोई मतलब नही है. लोगों ने कहा कि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान नही किया गया तो आंदोलन पर उतरने को बाध्य होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel