लखनौर . झंझारपुर रेल पुलिस ने एक सवारी गाड़ी से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने अदलपुर गांव से नेपाली देसी शराब जब्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार, आरपीएफ ओपी के एएसआई विकास कुमार यादव, आरक्षी हरि नारायण चौधरी, रमेश पासवान एवं हवलदार महेश मिश्रा के नेतृत्व में सवारी गाड़ी संख्या 63379 (लहेरियासराय-सहरसा) में जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान झंझारपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 2/3 पर लावारिस हालत में 39.705 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई. रेल पुलिस ने कहा कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है. वहीं झंझारपुर थाने की पुलिस ने भी गुप्त सूचना पर अदलपुर गांव में छापेमारी कर 44 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद की है. पुलिस ने मौके से शराब तस्कर मुंशी सदाय को गिरफ्तार कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

