मधुबनी. देश में लोगों से वोट का अधिकार छीना जा रहा है. गरीब, असहाय, पिछड़ों का वोट हनन किया जा रहा है. मोदी सरकार व चुनाव आयोग मिल कर लोगों से वोट का अधिकार छीन रहा है. ये लोग मतदाता सूची में चोरी कर रहे हैं. ये हमारे नेता राहुल गांधी से एफिडेविट मांग रहे हैं. मोदी को खुद का एफिडेविट प्रस्तुत करना चाहिए. यह बातें कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार विधानसभा प्रभारी सुशील पासी ने कही. उन्होंने कहा कि इसी बात को लेकर राहुल गांधी बिहार के सासाराम 17 अगस्त से वोट अभियान यात्रा पर निकल रहे हैं. यह यात्रा 26 अगस्त को मधुबनी पहुंचेगी. इस दौरान पूर्व विधानपार्षद विनोद कुमार सिंह ने बिहार विधानसभा प्रभारी सुशील पासी को पाग दोपटा व मिथिला पेंटिंग से सम्मानित किया. उन्होने कहा कि इस पार्टी के लोगों ने देश की आजादी में अपने प्राणों की आहुति दी है. अपने खून पसीने से देश को सींचा है. पर आज देश की अस्मिता, लोगों के संवैधानिक अधिकार पर खतरा मंडरा रहा है. सरकार सोची समझी साजिश के तहत लेागों से वोट का अधिकार छीन रही है. बैठक की अध्यक्षता सुबोध मंडल ने किया. पर्यवेक्षक अखिलेश यादव, कृपानाथ पाठक, विनोद सिंह, मनोज कुमार मिश्र, अमानुल्लाह खान, शाहिद हुसैन, कृष्णकांत झा गुड्डू, राशिद फाकरी, मीना देवी कुशवाहा, आलोक झा, अशोक कुमार, मिहिर झा, शीतलंबर झा, पवन यादव, टेकनाथ पाठक, अकिल अंजुम, मुनींद्र झा, राम एकवाल पासवान, ज्योति झा, झुन्ना खान, आलोक झा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

