मधुबनी. द रहिका सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक की प्रधान शाखा को 26 नवंबर को सहकारिता विभाग के भवन में शिफ्ट किया जाएगा. बैंक के अध्यक्ष रमन कुमार सिंह ने कहा कि बैंक की प्रधान शाखा पिछले कई वर्षों से थाना मोड़ स्थित भवन में चल रहा था. लेकिन पिछले कुछ वर्षों से ग्राहकों की संख्या में हो रही बढ़ोत्तरी के कारण ग्राहकों को कठिनाई हो रही थी. श्री सिंह ने कहा कि सहकारिता विभाग कार्यालय के प्रथम तल पर बैंक की प्रधान शाखा को शिफ्ट किया जाएगा. .नए भवन में ग्राहकों की सुविधा के लिए एक दर्जन कुर्सी भी लगाया गया है. बैंक में ग्राहकों की सुविधा के लिए दो कैश काउंटर की व्यवस्था की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

