बिस्फी. बिहार राज्य किसान सभा ने बुधवार को प्रखंड कृषि पदाधिकारी कार्यालय पर धरना दिया. धरना में क्षेत्र के किसानों को फसल क्षति का मुआवजा देने की मांग कर नारेबाजी की. इसका नेतृत्व किसान सभा के प्रखंड अध्यक्ष बाबूलाल महतो ने किया. वहीं, बिहार राज्य किसान सभा के संयुक्त सचिव मनोज कुमार यादव ने कहा कि देश की आर्थिक हालत बेहद खराब व है. सबसे अधिक खराब हालत किसानों की है. बिहार में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू नहीं है. जबकि बिस्फी सहित पूरे जिला में किसानों के फसल क्षति बड़े स्तर पर हुई है. वित्तीय अनियमितता, खाद्य बीज एवं दवा में घोटाले की संयुक्त पदाधिकारी से जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए. किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान पर कृषि यंत्र देने, नाहस खंगरैठा कृषि फार्म में कृषि महाविद्यालय की स्थापना की मांग की. सभा को बिंदु यादव, ललित कुशवाहा, सुमित्रा देवी, राजीव रंजन कुमार अखिलेश पंजियार, अरुण यादव, लालू प्रसाद यादव, वसी अहमद, पुरनी देवी, मीरा देवी, महेश यादव ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

